HEADLINES

विहिप की चार दिवसीय केन्द्रीय बैठक जोधपुर में 26 जुलाई से

VHP

जोधपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के बाद पहली बार जोधपुर में केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक 26 जुलाई को होगी, जो चार दिन चलेगी। बैठक में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

विहिप के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बैठक शुक्रवार से रातानाडा स्थित माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में शुरू होगी। बैठक में विहिप केंद्रीय प्रबंध समिति, अंतरराष्ट्रीय विभाग सहित देश के 44 प्रांतों एवं 16 देशों के विहिप संगठनों के पदाधिकारी-प्रतिनिधि भाग लेंगे।

बैठक में विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार, विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय, महामंत्री संगठन मिलन्द परांडे, सुरेन्द्र जैन, बजरंग लाल बागड़ा सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे। पालक अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी जोशी भी होंगे। केंद्रीय पदाधिकारियों के जोधपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। चार दिवसीय बैठक में विहिप के कार्य, आगामी कार्य योजना व मुख्य प्रस्ताव पारित होंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top