पूर्णिया, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा संचालित पूज्य संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट के द्वारा गोपाष्टमी उत्सव वहिप परिसर गढ में मनाया गया । इसमें मुख्य अतिथि रूप में अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पद्म श्री से सम्मानित डॉक्टर रविंद्र नारायण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि विहिप परिसर गढ बनमनखी पहुंचे ।
सर्वप्रथम गौ माता की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई एवं गौ माता को गुड़ एवं हरी घास खिलाकर आशीर्वाद ली । पंडित राधेश्याम शर्मा के द्वारा वेद मंत्रो से गौ माता की पूजा की गई। उसके पश्चात श्री हनुमान जी के दर्शन कर मंच पर विराजमान हुए। मंच पर दीप प्रज्वलित कर तीन बार ओम एवं 13 बार विजय महामंत्र का जाप किया गया ।
अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री मिलिंद परांडे ने गौ माता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गौशालाएं किसान को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार की गई है और गाय माता में अस्सी कोटि के देवी देवता मौजूद रहते हैं। जिसकी पूजा करने से हम सब सुख समृद्धि प्राप्त करते हैं । विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एन सिंह ने कहा कि गाय के गोबर से विभिन्न तरह की बीमारियां दूर हो जाती है । देसी गाय का हम सभी सनातन भाई को पालन पोषण करनी चाहिए । विधानमंडल विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि गौपालन से किसान समृद्ध होंगे । किसान के विकास के लिए बिहार सरकार हमेशा से कार्य करती रहती है। गौपालन पर भी सरकार का विशेष ध्यान है एवं सभी पंचायत में गांव का शेड बनाया गया है ।
मंच पर संत मुरारी दास त्यागी, क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद जी , श्री काली चरण कंठ, ने भी संबोधित किया एवं गौ माता पर प्रकाश डाला । तीन गौ भक्त दंपति श्री कालूराम अग्रवाल, श्री पप्पू भारतीय ,श्री रमेश वैद्य ने एक एक गाय को गोद लिया। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री नागेन्द्र जी, दक्षिण बिहार के प्रांत उपाध्यक्ष रामबालक प्रसाद ,पूज्य संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट के मंत्री शिव शंकर तिवारी , विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार अशोक पोद्दार,कोषाध्यक्ष राम कुमार यादव इत्यादि संगठन के कई अधिकारी तथा सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह