Uttar Pradesh

बांग्लादेश के खिलाफ विहिप सड़कों पर करेगा प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ विहिप का सड़कों पर करेगा प्रदर्शन

-मंगलवार को जुलूस निकालकर हिन्दू संगठन देगा धरना

हमीरपुर, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू संगठन में आक्रोश अब भड़क रहा है। आरआरएस संघ के कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाने का एलान विहिप ने किया है।

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू सामाजिक संगठनों के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन एवं विरोध प्रदर्शन के लिए केशव कुंज लक्ष्मीबाई पार्क में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें बांग्लादेश सरकार द्वारा वहां के मठ मंदिरों की तोड़फोड़ एवं पुजारियों को प्रताड़ित कर जेल में बंद करना, हिन्दू बहू बेटियों के साथ दुराचार करना इत्यादि विषयों को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया गया।

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडेय ने बताया कि 3 दिसम्बर को सुबह 11 बजे केशव कुंज लक्ष्मीबाई पार्क में सभी हिन्दू संगठन एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपेंगे। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट के बाहर अंबेडकर पार्क में एक सभा भी करेंगे। कान्फ्रेंस में हिन्दू रक्षा समिति से सरस्वती शरण द्विवेदी, जिला संघ चालक शारदादीन यादव, जिला प्रचार प्रमुख भारत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, जिला प्रचारक धनंजय आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top