Uttar Pradesh

विहिप ने उरई में हाेने वाले प्रशिक्षण वर्ग के लिए किया भूमि पूजन

विश्व हिंदू परिषद

जालौन, 4 मई (Udaipur Kiran) । कानपुर प्रांत के अंतर्गत जिला जालौन के उरई में विश्व हिंदू परिषद का प्रशिक्षण वर्ग वीकेडी एल्ड्रिच स्कूल में 7 जून से 17 जून तक होना जा रहा है। प्रशिक्षण वर्ग के आयाेजन काे लेकर रविवार काे भूमि पूजन किया गया। इस वर्ग में कानपुर प्रांत, अवध प्रांत एवं नेपाल से शिक्षार्थी वर्ग में प्रतिभाग करेंगे।

भूमि पूजन के उपरांत विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि परिषद शिक्षा वर्ग उरई में, घाटमपुर में बजरंग दल, मातृशक्ति का वर्ग औरैया तथा दुर्गावाहिनी के वर्ग दिबियापुर में लगाएं जाएंगे। उनकी व्यवस्थाओं से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा हुई। इस दाैरान कानपुर प्रांत, अवध प्रांत के संगठन मंत्री एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के बीच अवलोकन किया गया।

क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि वर्ग में किसी भी प्रकार की व्यवस्था में कोई चूक न हो। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को क्षेत्र संगठन मंत्री मानकर कार्य करे। प्रांत मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि वर्गों का उद्देश्य समाज में हिंदुत्व प्रेमियों के लिए वही स्थान है जो समाज के एक दबे-कुचले व्यक्ति का है।

इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री अवधेश सिंह, सह प्रांत मंत्री कानपुर अभिनव, विजय प्रताप संगठन मंत्री अवध, देवेंद्र सिंह प्रांत मंत्री अवध, जिलाध्यक्ष महंत गुरु प्रसाद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य, रामजी सोनी, जिला मंत्री आचार्य तेजस, जिला सह मंत्री आशीष पटेल कपासी, श्याम जी शर्मा राघवेंद्र, संगठन मंत्री सौरभ, गिरीश पालीवाल, अजय इतोन्दिया प्रबंधक एल्ड्रिच, शत्रुघ्न सिंह सेंगर धर्माचार्य, सूरज यादव प्रांत सह सुरक्षा प्रमुख, जयदीप त्रिपाठी प्रांत संत संपर्क, धीरज दीक्षित जिला सत्संग, रमाकांत सोनी जिला प्रचार प्रसार, अभिषेक विश्वकर्मा धुरट, आशीष सेठ कोषाध्यक्ष, मुकेश तिवारी जिला गोरक्षा प्रमुख, अनिकेत चतुर्वेदी बजरंग दल संयोजक एवं प्रखंड अध्यक्ष, मंत्री, सह मंत्री उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top