मुरादाबाद, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध समिति सदस्य डा. राजकमल गुप्ता ने शुक्रवार को मुरादाबाद में कांठ रोड स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता की। डा. राजकमल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद ने संसद के शीतकालीन सत्र की अवधि में चलाए अपने सांसद संपर्क अभियान में 350 से अधिक सांसदों से संपर्क कर हिंदू समाज से जुड़े तीन विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। केंद्रीय प्रबंध समिति सदस्य ने बताया कि हमने सांसदों के समक्ष तीन बिंदु यह रखे कि सभी हिन्दू मंदिर जो सरकारों के नियंत्रण में हैं, उन्हें हिन्दू समाज को सौंप दिया जाए, वक्फ कानून में संशोधन कर उसे युक्ति संगत बनाया जाय। हम सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधनों का समर्थन करने का आग्रह करते हैं व संविधान के अनुच्छेद 29 और 30, जो कि अल्पसंख्यक समुदाय को अपने धार्मिक शिक्षण संस्थान संचालन करने की अनुमति देते हैं, वैसी ही सुविधा हिन्दू समाज को भी दी जाय क्योंकि मात्र हिन्दू ही इस अधिकार से वंचित हैं।डा. राजकमल गुप्ता ने आगे बताया कि देश भर से आए विभिन्न प्रांतों, भाषाओं और मत पंथों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने इस अभियान के दौरान लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों से मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, वक्फ संशोधन विधेयक व संविधान के अनुच्छेद 29 व 30 के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को प्राप्त विशेषाधिकार हिंदू समाज को भी दिए जाने के संदर्भ में चर्चा की।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल