मुंबई, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने की मांग को लेकर सोमवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से जालना, नागपुर , संभाजी नगर, नांदेड़, पुणे आदि जिलों के जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करके जिलाधिकारियों को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर औरंगजेब की कब्र जल्द न नष्ट की गई, तो बाबरी मस्जिद की तरह कारसेवा करके कब्र नष्ट कर दी जाएगी।
जालना जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने मीडिया को बताया कि औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी महाराज की बेरहमी से हत्या कर। इतना ही नहीं, उसने हिंदुओं और सिखों पर असहनीय अत्याचार भी किए। कई मंदिरों को नष्ट किया और औरंगजेब ने हिंदुओं को प्रताड़ित कर उनका धर्म परिवर्तन करवाया। अहिल्यादेवी नगर में औरंगजेब की मृत्यु के बाद उसके शव को छत्रपति संभाजी नगर में लाकर दफनाया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि छत्रपति संभाजी नगर स्थित औरंगजेब के मकबरे को नष्ट कर दिया जाए। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देगी तो जिस तरह कारसेवा के जरिए बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था, उसी तरह इस मकबरे को भी ध्वस्त कर दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
