
जोधपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद जोधपुर महानगर, मातृ शक्ति व दुर्गावाहिनी की ओर से 27 अप्रैल को शाम चार बजे प्रतापनगर केशव परिसर आदर्श विद्या मंदिर में शस्त्र दीक्षा का आयोजन होगा।
दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका कुसुम सैन ने बताया कि महानगर के सभी 22 प्रखंड में दुर्गा विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर घर-घर संपर्क पर अंतिम पंजीयन कराने के लिए जुटी हुई हैं। कार्यक्रम संयोजक प्रेक्षा रामावत ने बताया कि मंडोर प्रखंड महामंदिर व माधव प्रखंड की कार्यकर्ता एक साथ बागर प्रखंड के नागौरी गेट तक एक साथ आकर भगवा रैली के रूप में प्रताप नगर आएंगी। इसी प्रकार झालामंड, सरस्वती नगर बासनी सहित आसपास क्षेत्र की बहनें भगत की कोठी से रैली रूप में आएंगी। कार्यक्रम की कोषाध्यक्ष हिमांशी जनवाणी ने बताया कि तैयारियों को लेकर बैठक भारत माता मंदिर शुक्रवार को हुई। इसमें जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में पंजीयन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। अब तक एक हजार से अधिक डायरी से 5200 पंजीयन हो चुके हैं। मातृशक्ति संयोजक विजयलक्ष्मी परिहार के अनुसार कार्यक्रम भोपाल से आने वाली साध्वी महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती के सान्निध्य में होगा। मुख्य वक्ता काजल हिंदुस्तानी होंगी। दीक्षा धारण करने वाली दुर्गा सफेद सलवार सूट, भगवा दुपट्टा व मातृशक्ति की महिलाएं लाल व भगवा साड़ी पहन कर हिस्सा लेंगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
