Uttar Pradesh

विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की मॉकड्रिल

विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल ने की युद्ध की मॉकड्रिल

मुरादाबाद, 08 मई (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल महानगर के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को लालबाग काली माता मन्दिर पार्क में बजरंग दल बलोपासना केन्द्र में युद्ध की मॉकड्रिल की। इसमें अग्निशमन की टीम और स्थानीय पुलिस ने सहयोग किया।

महानगर संयोजक अभिनव भटनागर ने कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता वॉलिंटियर के रूप में समाज में हर परिस्थिति में सरकार व प्रशासन के साथ हैं। भारत सरकार व प्रशासन के साथ कंधे सें कंधा मिलाकर साथ खड़े है। हर पारिस्थिति में तैयार रहने के लिए कार्यकर्ताओं को मॉकड्रिल करायी गयी

है।

उन्हाेंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाईन के अनुसार कार्य करें। अफवाह पर ध्यान ना दें। भारत की ओर से की गई पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर पूरा देश जश्न मना रहा है।

इस माैके पर महानगर सह संयोजक दिनेश प्रजापति, अभिनव ठाकुर, शिवा, रवि, अमन, विवेक, राहुल, अजय, अरूण, विशाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

—————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top