Haryana

जींद में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका आतंक का पुतला

आतंकवाद का पुतला फंूकते हुए कार्यकर्ता।

जींद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम में भक्ति योग आश्रम के संचालक डॉ. शंकरानंद सरस्वती महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रमोद गौत्तम ने विशेष रूप से शिरकत की। अपने संबोधन में डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि दो दिन पहले कश्मीर के पहलगाम में जो घटना हुई है, वह काफी निंदनीय है।

आतंकवादियों ने निहत्थे और बेकसूर पर्यटकों को धर्म के आधार पर टारगेट कर गोली मारी गई। यह बहुत ही कायराना हरकत है। इसके खिलाफ जवाब दिया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पाकिस्तान की पुश्तें भी याद रखेंगी और उन्हें विश्वास है ऐसा होगा। वह आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार हैं। बदले की आग में पूरा हिंदुस्तान झुलस रहा है। पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया जाना जरूरी है। अपने संबोधन में विहिप जिला मंत्री प्रमोद गौत्तम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सिर के बदले 10 सिर लाने का वायदा किया था।

अब आतंकियों ने हमारे 28 लोगों को मार दिया, ऐसे में अब मोदी सरकार अपना वायदा पूरा करे। अब सभी संगठनों को संगठित होकर हमारी संस्कृति व मर्यादा की रक्षा करनी चाहिए। वह सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान पर हमला किया जाए। हमारे पास न हथियारों की कमी है और न ही आर्मी की कमी है। हमारी फौज भी बस एक कमांड का इंतजार कर रही है। कुछ ही मिनटों में पाकिस्तान को खत्म कर सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top