Uttar Pradesh

विहिप व बजरंग दल ने बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में किया प्रदर्शन

बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में एडीएम फाइनेंस को ज्ञापन देते विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी।

– जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बंगाल में अविलम्ब राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

मुरादाबाद, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में शनिवार को मुरादाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर बंगाल में अविलम्ब राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में सम्पूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। वहां लगातार हिंदूओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्विरोध रूप से अपने षड्यंत्र को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है। उससे स्पष्ट लगता है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हुई यह भीषण हिंसा आज सम्पूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है।

विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि बंगाल में शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नहीं अपितु कई स्थानों पर इनका सहायक या प्रेरक बन गये हैं। इससे पहले की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को उनके कुकर्म के लिए कठोर से कठोर सजा दिलवानी चाहिए।

विहिप के महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता ने कहा कि सम्पूर्ण बंगाल में हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। तृणमूल के आज सामाजिक तत्व व जिहादी गुंडो के नियंत्रण व निर्देश पर ही प्रशासन काम करने के लिए विवश है। आज यह हिंसा मुर्शिदाबाद से निकलकर सम्पूर्ण बंगाल में फैलती जा रही है अब यह बंगाल तक ही सीमित नहीं रहेगी। इसलिए देश की जनता मांग करती है कि बंगाल में अविलम्ब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। इस मौके पर सचिन विश्नोई, किशन लाल, अश्विनी भटनागर, जयदेव यादव, अश्विनी सूद शाहिद बिहपूर्वा बजरंग दल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top