
गुवाहाटी, 05 मई (Udaipur Kiran) । प्रथम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सोनापुर के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आज रौता गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस पशु चिकित्सा शिविर में 6वीं वाहिनी, एसएसबी के कमांडेंट (डॉक्टर) ई. चोआबा सिंह (पशु चिकित्सक) द्वारा कुल 141 पशुओं की चिकित्सा जांच उपचार किया गया व पशु में होने वाली बीमारी एवं उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
पशु चिकित्सा शिविर के दौरान 40 ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अलावा पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सावधानियों से भी अवगत कराया गया। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से एसएसबी के पशु चिकित्सकों के प्रति ग्रामीणों में काफी प्रसन्नता देखी गयी।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
