Jammu & Kashmir

वर्मा क्लब लुधियाना ने हिल व्यू राजौरी को 06 विकेट से हराया

Verma Club Ludhiana beat Hill View Rajouri by 06 wickets

कठुआ 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 13वें पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 के चैथे दिन स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में वर्मा क्लब लुधियाना बनाम हिल्स व्यू राजौरी टीम के बीच मैच खेला गया।

टूर्नामेंट के चैथे दिन वर्मा क्लब लुधियाना बनाम हिल्स व्यू राजौरी टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें वर्मा क्लब लुधियाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिल्स व्यू राजौरी टीम ने 08 विकेट के नुकसान पर केवल 20 ओवर में 162 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर इश्ताक रसूल रहे जिन्होंने 27 गेंदों पर 6 चैकों और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए तथा रिशांत कोहली ने 31 गेंदों पर 4 चैकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्मा क्लब लुधियाना की टीम ने 163 रनों के लक्ष्य को मात्र 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया जिसमें टीम के मुख्य स्कोरर भगविंदर रहे जिन्होंने 50 गेंदों पर 8 चैकों की मदद से 64 रन बनाए जबकि दीपिन ने 40 गेंदों पर 7 चैकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। इस प्रकार वर्मा क्लब लुधियाना की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया और टीम के सर्वाधिक स्कोरर भगविंदर रहे जिन्होंने 50 गेंदों पर 8 चैकों की मदद से 64 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top