-गांव में डीएम, सीडीओ ने पौधारोपण किया
वाराणसी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदर्श ग्राम नागेपुर में शुक्रवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अगुवाई में लगे चौपाल में अफसर और सम्बंधित विभाग के कर्मचारी जुटे। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम सभा में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया। विकास खंड आराजीलाइन के सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में कार्यों के सत्यापन के बीच जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए गए। चौपाल में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखीं। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया। समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरती गई तो ऐसे कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चौपाल में राशन वितरण, आवास, किसान सम्मान निधि, राजस्व, वृद्धा पेंशन, आंगनबाड़ी, स्वच्छ शौचालय, आयुष्मान कार्ड, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, पेयजल योजना, सड़क, उज्ज्वला गैस, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि से संबंधित कार्यों का सत्यापन किया।
चौपाल के बाद जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और सेवापुरी के विधायक नील रतन नीलू के प्रतिनिधि अदिति सिंह ने बरगद का पौधा रोपित किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला