Uttrakhand

सत्यापन अभियान : दो बांग्लादेशी गए जेल, तीन हजार पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई, 75 लाख का ठोका जुर्माना

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

हरिद्वार, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के मार्गदर्शन में संपूर्ण जनपद में चल रहे सत्यापन अभियान के सकारात्मक परिणाम आ रह हैं।

संदिग्धों की पड़ताल हेतु डोर टू डोर हो रही कागजातों की जांच तथा बांग्लादेशी व रोहिंग्या की पहचान हेतु चलाए गए अभियान में 11000 से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन किया गया है तथा 3000 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है। इस दौरान पकड़ में आए 02 बांग्लादेशियों को जेल भेजा गया है। अभियान के लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जिनका पर्यवेक्षण क्रमशः एसपी सिटी एवं एसपी देहात द्वारा किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बांग्लादेशी व रोहिंग्या की पहचान हेतु चलाए जा रहे अभियान में खुफिया रिपोर्ट के आधार पर हरिद्वार पुलिस द्वारा 2 बांग्लादेशियों को थाना कलियर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि अब तक जांच में पश्चिम बंगाल और असम के कुछ संदिग्ध निवासियों को चिन्हित कर सत्यापन के लिए संबंधित राज्यों से संपर्क किया जा रहा है।

हरिद्वार पुलिस द्वारा विगत मात्र 02 माह में 11748 व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए 3118 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट की कार्यवाही की गई, जबकि बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 758 मकान मालिकों पर कार्यवाही करते हुए 75 लाख से अधिक का जुर्माना ठोका गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर पर फर्जी कागजात तैयार किए जाने की सूचना पर थाना भगवानपुर और थाना खानपुर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने को लेकर अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। इन अभियोगों की विवेचना जारी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top