WORLD

इमरान-बुशरा से जुड़े अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार केस में फैसला तीसरी बार टला

d02bf751fd39c2b591132bce903680df_22558802.jpg

इस्लामाबाद, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत (भ्रष्टाचार रोधी अदालत) ने 19 करोड़ पाउंड (करीब 50 अरब पाकिस्तानी रुपये) के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ आज अपना फैसला तीसरी बार टाल दिया। जियो न्यूज के अनुसार, इस्लामाबाद स्थित भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने अब फैसला सुनाने की नई तारीख 17 जनवरी मुकर्रर की है।

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी से संबद्ध इस केस की सुनवाई 18 दिसंबर को पूरी की थी और फैसला 23 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। बाद में उन्होंने फैसला सुनाने की अगली तारीख छह जनवरी तय की थी। राणा छह जनवरी को छुट्टी पर थे, इसलिए फैसला 13 जनवरी के लिए टाल दिया गया था। न्यायाधीश नासिर जावेद ने आज आरोपितों के उपस्थित नहीं होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह सुबह 8:30 बजे से अदालत में मौजूद थे।

अल कादिर ट्रस्ट केस में फैसला ऐसे समय स्थगित हुआ है, जब संघीय सरकार और इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई के बीच बातचीत जारी है। देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है। इमरान और उनकी पार्टी के कई नेता जेलों में बंद हैं। दिसंबर 2023 में अल कादिर ट्रस्ट मामले में केस दर्ज किया गया। इसमें इमरान खान और बुशरा बीबी और छह अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top