HEADLINES

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का स्थान तय करने के लिए वेणुगोपाल पहुंचे अहमदाबाद

AICC General Secretary K.C. Venugopal in Ahmedabad to decide the venue for the Congress National Convention in April

अहमदाबाद, 4 मार्च (Udaipur Kiran) | कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को गुजरात में होने जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए स्थान तय करने अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस संबंध में अहमदाबाद स्थित गुजरात कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक होगी।

एआईसीसी संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वेणुगोपाल ने अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक का दौरा किया और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोपहर 3 बजे उन्होंने गुजरात कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की।

वेणुगोपाल ने कहा है कि वे राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए स्थल का चयन करने गुजरात आए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि गुजरात कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं।

कांग्रेस लगभग 30 वर्षों से गुजरात पर कब्जा नहीं कर पाई है और कई प्रयासों के बावजूद पार्टी को चुनाव में सफलता नहीं मिली है।

अब कांग्रेस मिशन 2027 के तहत चुनाव की तैयारी में जुट गई है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में देशभर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एकत्रित होंगे। सत्र की शुरुआत 8 अप्रैल को विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से होगी, जिसके बाद 9 अप्रैल को एआईसीसी प्रतिनिधियों की बैठक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इन दोनों बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और अन्य एआईसीसी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह

Most Popular

To Top