Uttrakhand

कांवड़ यात्रियों के वाहन और पिकअप की टक्कर, एक कांवड़ यात्री की मौत, नौ घायल

दुर्घटना के बाद पलटा वाहन

हरिद्वार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । लक्सर से पहले जमदग्नि पब्लिक स्कूल के पास बुधवार सुबह कांवड़ियों का वाहन एक पिकअप वाहन से टकरा गया। दुर्घटना में एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हैं। पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बड़ौत के मलकपुर गांव से कांवड़ियों की एक गाड़ी हरिद्वार से जल लेने के लिए लक्सर के रास्ते जा रही थी। लक्सर से पहले जमदग्नि पब्लिक स्कूल के पास कांवड़ियों की गाड़ी की हरिद्वार की ओर से आ रही बलोरो पिकअप से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दस लोग घायल हो गये। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को लक्सर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। तीन कांवड़ियों को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर आर्यव्रत हॉस्पिटल हरिद्वार भेजा गया, जहां एक कांवड़िये की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सौरभ पुत्र बिट्टू उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।

घायलों में अंकित पुत्र रामपाल, पंकज उर्फ आशु पुत्र मांगे राम का हायर सेंटर आयर्वृत होस्पिटल हरिद्वार में इलाज चल रहा है। हरिओम पुत्र किशनपाल, अनुज पुत्र दयाचन्द, सन्दीप पुत्र राजवीर, महक पुत्र दयाचन्द, रामकुमार पुत्र भोपाल, यश रावल पुत्र राकेश और गौतम पुत्र भीम सिह का इलाज लक्सर सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पिकअप सवार की तलाश में जुटी है।

कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि दुर्घटना में 10 कांवड़ियें घायल हुए थे, जिनमें तीन कांवड़ियों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर किया गया, जहां इलाज के दौरान एक कांवड़िये की मौत हो गई है। बाकी नौ घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन में बैठे ड्राइवर सहित तीन लोगों जो मौके से फरार हो गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top