Bihar

अररिया-पूर्णिया सड़क मार्ग पर वाहन ने बुलेट सवार को रौंदा, युवक की मौत

अररिया-पूर्णिया सड़क मार्ग पर वाहन ने बुलेट सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

फारबिसगंज/अररिया , 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।अररिया -पूर्णिया सड़क मार्ग एनएच-27 पर मंगलवार को जहांगीर बस्ती के पास वाहन की चपेट में आने से बुलेट सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृत व्यक्ति के पॉकेट से मिले पहचान पत्र के अनुसार वह नेपाल के जनकपुर निवासी वीरेंद्र प्रसाद साह के बेटे राहुल विक्रम साह है। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मानें तो घटना जहांगीर बस्ती के पास एनएच 27 पर ओवर ब्रिज के ऊपर हुई है। घटना स्थल पर पहुंचकर नगर थाना पुलिस ने मृत बुलेट सवार व्यक्ति के शव को सदर अस्पताल अररिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस उसके परिजन से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top