HimachalPradesh

सब्जी विक्रेता की दुकान में लगी आग

शिमला, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिमला शहर के फिंगास्क क्षेत्र में गुरुवार आधी रात को एक सब्जी विक्रेता की अस्थायी दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही शिमला के माल रोड स्थित अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और आग पर 10-15 मिनट में काबू पा लिया गया।

पीड़ित जाल्मू राम पुत्र सोल्जू राम निवासी गांव बधानी डाकघर खून, तहसील आनी जिला कुल्लू अस्थायी दुकान में सब्जी बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं। आग लगने से उनका ढारा (अस्थायी दुकान) और उसमें रखा सामान पूरी तरह जल गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच कर रही है।

मॉल रोड स्थित अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने शुक्रवार की सुबह बताया कि रात के समय इस प्रकार की घटनाएं अधिक खतरनाक हो सकती हैं। फायर ब्रिगेड टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान होने से टाला जा सका।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top