Jammu & Kashmir

त्योहारों के सीजन के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे

जम्मू, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । इन दिनाें बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। आलू हो प्याज हो या फिर फूल गोबी हो। इन सबके दाम प्रतिकिलो बढ़े हुए हैं ओर पिछले काफी दिनों से दाम 50 से उपर लगातर बने हुए हैं। मंडी में जाने पर पता चला कि त्यौहारों के सीजन के दौरान सब्जियों के दाम बढ जाते हैं। यह केवल इस साल ही नहीं हर साल बढ़ते हैं। बाहरी राज्यों में सब्जियां बहुत कम हो रही हैं। इस बजह से भी दाम काफी चढ़े हुए हैंँ। अब किसान भी सब्जियों की खेती से दूर हाेता जा रहा है क्योंकि खर्चा दोगुना हो गया है लेकिन उसका मुनाफा काफी कम होता जा रहा है इसलिए अब किसान सब्जियां कम उगा रहा है जिस बजह से बाहर से सब्जियां आ रही हें और उन्हें जहां लाने पर खर्च काफी बढ़ा जाता है और यहां आकर उन्हें महंगे दामों पर बेचा जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top