Uttar Pradesh

गुरु गोविंद सिंह के साहसी पुत्रों की शहादत की याद में मनाया जाता है वीरबाल दिवस : वाईपी सिंह

भाजपा मुरादाबाद महानगर इकाई द्वारा वीर बाल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी काे संबाेधित करते यूपी सिडको के चेयरमेन वाईपी सिंह

मुरादाबाद, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा मुरादाबाद महानगर इकाई के तत्वावधान में रविवार को बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में यूपी सिडको के चेयरमैन व पूर्व प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। यह दिन सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के साहसी पुत्रों की शहादत की याद में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के लिए हम सभी आज यहाँ एकत्रित हुए हैं।

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को प्रातःकाल महानगर के सभी दस नगर मंडलों में प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभाज फेरी समाज के हर वर्ग को जोड़ने का एक प्रयास सिद्ध होगी। उन्होंने संगोष्ठी में साहबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान और धर्म के प्रति उनके योगदान के बारे में बताया।

उप्र सिक्ख फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह दुआ, सरदार गुरविंदर सिंह, सरदार भूपेंद्र सिंह बाली, पार्षद कुलदीप नारायण सिंह ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिखों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का भी जिक्र किया। सभी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वें वर्ष में करतारपुर साहिब कॉरिडोर को सिख समाज को सौंपा, जो पाकिस्तान से संधि करके पूरा किया गया। संगोष्ठी का संचालन महानगर महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक कमल गुलाटी ने किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top