

खेलो भारत अभियान के तहत दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
प्रयागराज,03 मई (Udaipur Kiran) । क्रिकेट प्रतियोगिता न केवल खेल कौशल को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि छात्र जीवन में अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और सहयोग की भावना के विकास को भी प्रेरित कर रही है। प्रतिभागी छात्रों के उत्साह, ऊर्जा और समर्पण ने इस आयोजन को अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक बना दिया है। यह बात शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य एवं केंद्रीय मीडिया टोली सदस्य अभिनव मिश्र ने कही।
खेलो भारत अभियान के तहत शनिवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्राें के बीच शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित लीग मुकाबलों में प्रथम वर्ष की वीर शिवाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे वर्ष की टीम को हराया तथा फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, तृतीय वर्ष की शहीद भगत सिंह टीम ने भी अपने उत्कृष्ट खेल के दम पर फाइनल में स्थान बनाया।
उन्होंने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी पुरुष छात्रावास परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि खेलो भारत द्वारा 3 एवं 4 मई 2025 को एक उत्साहवर्द्धक द्विदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हुआ, जिसमें छात्रों के बीच खेल भावना, सौहार्द्र एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच राजवीर सिंह, अभाविप काशी प्रांत के पूर्व प्रांत मंत्री अतेंद्र सिंह एवं खेलो भारत काशी प्रांत संयोजक शैलेंद्र यादव की उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव, काशी प्रांत सह-मंत्री कार्तिकेय मौजूद रहे। प्रतियोगिता के संयोजक श्रीपति पांडेय है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
