मीरजापुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विंध्याचल विभाग की ओर से वीर बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनपद के केशव धाम दुर्गा बाजार कार्यालय में शुक्रवार को संपन्न हुआ।
संघ के स्वयंसेवकों ने वीर बाल दिवस के महत्व को उजागर करते हुए सामूहिक संकल्प लिया कि वे धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरदीप सिंह खुराना ने की, जो विभाग संचालक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इस अवसर पर जिला विद्यार्थी कार्य प्रमुख नितेश पाण्डेय ने मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन किया और वीर बाल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में धर्म जागरण संयोजक इंद्रजीत शुक्ला ने धर्म और राष्ट्र के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने का आह्वान किया। इसके साथ ही काशी प्रांत के विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष विद्याभूषण ने वीर बाल दिवस को हमारी सांस्कृतिक धरोहर और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।
इस अवसर पर संघ के कई वरिष्ठ स्वयंसेवक, जिनमें प्रमुख रूप से इंद्रजीत शुक्ला और विद्याभूषण शामिल थे, उपस्थित हुए। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए वीर बाल दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और इसकी प्रासंगिकता पर चर्चा की।
वीर बाल दिवस का उद्देश्य
वीर बाल दिवस, गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के अदम्य साहस और बलिदान को समर्पित है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवा पीढ़ी को उनके प्रेरणादायक जीवन से सीखने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा