Jammu & Kashmir

17 से 21 दिसंबर तक आर्य समाज भवन में होगी वेद कथा

कठुआ 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आर्य समाज कठुआ में प्रधान बिशन भारती और संरक्षक भारत भूषण आनंद की उपस्थिति में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में स्वामी श्रधानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर वेद कथा आयोजन करने का निर्णय लिया गया है, 16 दिसंबर को विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी, 17 से 21 दिसंबर तक आर्य समाज भवन में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक वेद कथा की जायेगी, शोभा यात्रा में और वेद कथा को करने के लिए अंतराष्ट्रिय क्रांतिकारी निर्भीक संन्यासी स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज आ रहे हैं। बैठक में कैप्टन ज्ञान सिंह पठानिया, परमोध रस्ता, मूल राज, मोहिंदर शर्मा, मोहन शर्मा, सुनील गुप्ता, न्याय भूषण, भूषण मेहता, उत्तम चंद, राजेंद्र, कमल किशोर आदि बैठक में उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top