भाेपाल, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लाेकसभा में एक दिन पहले हुए धक्का-मुक्की कांड के बाद सियासी उबाल अपने चरम पर है। भाजपा इस मुद्दे पर लगातार आक्रामक बनी हुई है और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साध रही है। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से बीजेपी सांसद विष्णुदत शर्मा ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो व्यवहार किया है, उससे देश शर्मसार हुआ है।
वीडी शर्मा ने शुक्रवार काे पन्ना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो व्यवहार किया है उस देश शर्मसार हुआ है। आप गुंडिज्म पर उतारू हुए हैं। आपने एक सीनियर सांसद को धक्का मार के गिराया है, जिससे उनको चोट लगी, एफआईआर भी हुई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता, कांग्रेस झटपटा रही है इसलिए मैंने कहा कि अमित शाह जैसे व्यक्तित्व पर वह आरोप लगा रहे हैं कि बाबा साहब का अपमान किया। खड़गे जी क्या-क्या नहीं बोलते। वीडी शर्मा ने कहा कि बाबा साहब को कांग्रेस ने कभी भारत रत्न नहीं दिया यदि उनको भारत रत्न किसने दिया तो वह भारतीय जनता पार्टी की विचार से प्रेरित सरकार ने दिया। बाबासाहेब के पंच तीर्थ को किसी ने स्थान दिया है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के ऐसे लोग संसद में हैं जो दिन भर न्यूसेंस करते हैं, कोई काम नहीं करते।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे