जयपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि वसुंधरा राजे की राजस्थान की राजनीति में भूमिका हमेशा बनी रहेगी। वसुंधरा राजे सिंधिया दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रही हैं। उन्होंने राजस्थान की राजनीति में बहुत क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। वे केंद्र स्तर की मंत्री रही हैं। राजस्थान की बहुत लोकप्रिय नेता थीं और हैं। मुझे लगता है कि आने वाले लंबे समय तक उनकी राजस्थान की राजनीति में भूमिका रहेगी।
पत्रकाराें से बातचीत में अग्रवाल ने राजे की नाराजगी की चर्चाओं को सिरे से खारिज करते हुए अग्रवाल ने कहा कि मुझसे जब भी वे मिली हैं, उन्होंने यही कहा है कि पार्टी ने मुझे 10 साल तक बतौर मुख्यमंत्री काम करने का अवसर दिया। मुझे मालूम है कि काम करते-करते एक समय आता है, जब आपको वरिष्ठ नेता के दौर में जाना पड़ता है। मैं पहले की राजनीतिक गतिविधि से संतुष्ट हूं। आज भी पार्टी ने जो दायित्व और भूमिका दे रखी है। उससे संतुष्ट हूं।
अग्रवाल ने कांग्रेस में गहलोत और पायलट खेमों पर कहा कि एक उम्मीदवार जो अच्छा हो सकता था। उसे पायलट ने इसलिए टिकट नहीं लेने दिया, क्योंकि वो गहलोत का नजदीकी था। जो काम हरियाणा में हुड्डा ने किया, वही काम राजस्थान में सचिन पायलट कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि उपचुनावों में भाजपा सात में से छह सीट जीतने जा रही है। हमारे पास तो एक ही सीट थी। हम इनकी लड़ाई से नहीं अपने बलबूते पर जीतेंगे। हम कम से कम छह सीटें जीतेंगे। हम लोग अवसरवादी लोग नहीं हैं। हम अपने दम पर काम करते हैं। राजस्थान कांग्रेस में टैलेंट ही कहां बचा है।
(Udaipur Kiran) / रोहित