RAJASTHAN

महिला कलाकारों को समर्पित वसुधा कार्यक्रम गुरुवार से

Six-day Nataraja festival in JKK from July 23

जयपुर, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित वसुधा महोत्सव की गुरुवार से शुरुआत होने जा रही है। वसुधा के अंतर्गत गायन, नृत्य, नाट्य प्रस्तुति, चित्रकार शिविर व विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिससे महिला कलाकारों को मंच मिलेगा।

वसुधा के अंतर्गत 6 मार्च से 10 मार्च तक डॉ. तनुजा सिंह के क्यूरेशन में महिला चित्रकार शिविर’ आयोजित होगा। अलंकार गैलेरी में प्रतिदिन सुबह 10:00 से सायं 5:00 बजे प्रदेश की 15 प्रसिद्ध महिला चित्रकार कल्पनाओं को कैनवास पर उकेरेंगी।

6 से 8 मार्च तक प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से कृष्णायन में संवाद प्रवाह का आयोजन होगा। जिसमें वरिष्ठ महिला कलाकार ‘भारतीय कला—संस्कृति में महिला कलाकारों की भूमिका एवं योगदान’, ‘एआई का प्रभाव और चुनौतियां’, ‘महिला कलाकारों की सामाजिक सुरक्षा’, ‘महिला कलाकारों की भूमिका, विवाह पूर्व और विवाह पश्चात’ विषयों पर प्रकाश डालेंगी। वहीं 6 मार्च से 10 मार्च तक अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक अनुपमा तिवारी के निर्देशन में फ्लावर मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन होगा। इसी के साथ सायं 6 बजे डॉ. गरिमा कुमावत और सुजाता गौरव रंगायन में शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top