Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में 21 नवम्बर से शुरू होगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 

एनआरएचएम का लोगो

लखनऊ, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में गुरुवार से पुरूष नसबंदी (एनएसवी) पखवाड़ा आयोजित होगा।

यह पखवाड़ा चार दिसंबर तक चलेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवेल ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।

पत्र के अनुसार पखवाड़े का पहला चरण-मोबिलाइजेशन चरण 21 से 27 नवंबर तक चलेगा, जिसमें जागरूकता अभियान और पुरुषों को नसबंदी के प्रति प्रोत्साहित करने की गतिविधियाँ आयोजित होंगी। दूसरा चरण 28 नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगा, जिसमें स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क एनएसवी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे इच्छुक पुरुष इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकें।

डॉ पिंकी जोवेल ने बताया कि इस पखवाड़े का उद्देश्य पुरुषों के लिए नसबंदी को सुरक्षित, प्रभावी और स्थाई परिवार नियोजन के विकल्प के रूप में बढ़ावा देना है। परिवार नियोजन केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं है, पुरुषों को भी आगे आते हुए परिवार नियोजन में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। महिला और पुरुष एक गाड़ी के दो पहिए हैं। यही इस पखवाड़े की थीम भी है – ‘आज ही शुरुआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें।’

महाप्रबंधक, परिवार नियोजन सूर्यांशु ओझा ने बताया कि पुरुष नसबंदी न केवल सुरक्षित और स्थाई विकल्प है, बल्कि यह परिवार की खुशहाली को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग के आंकड़ों के अनुसार साल 2022-23 में जहाँ 2,968 पुरुषों ने नसबंदी अपनाई थी वहीं साल 2023-24 में 3834 पुरुषों ने इसको अपनाया है। यह 29 फीसदी की बढ़त विभाग द्वारा किया जा रहे प्रयासों का ही परिणाम है। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े में जहाँ पुरुषों को नसबंदी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा वहीं इस प्रक्रिया से जुड़े मिथकों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इस अभियान में सक्रिय सहयोग देने का आह्वान भी किया।

इस पखवाड़े के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्थलों पर जागरूकता शिविर, व्यक्तिगत परामर्श सत्र और प्रचार सामग्री का वितरण कर जन-जागरूकता का प्रसार किया जाएगा। साथ ही सास बहू बेटा सम्मलेन व मिस्टर स्मार्ट सम्मलेन जैसी गतिविधियों का आयोजन व सारथी वाहन के माध्यम से पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारी दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top