
सिलीगुड़ी, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी कॉलेज परिसर में गुरुवार को वसंत उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर दूसरे को होली की बधाई दी। वहीं, होली के गीतों को गाकर वसंत उत्सव मनाया। उक्त उत्सव में कॉलेज के प्रोफेसरों भी शामिल हुए।
इसके अलावा, अन्य कॉलेजों के छात्र भी इस दिन सिलीगुड़ी कॉलेज के वसंत उत्सव में शामिल हुए। जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने संगीत और नृत्य के माध्यम से वसंत का स्वागत किया।
इस अवसर पर छात्र नेता चांद बनर्जी ने कहा, हर साल की तरह इस साल भी सिलीगुड़ी कॉलेज में वसंत उत्सव मनाया गया है। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर वसंत ऋतु का स्वागत किया। इस दौरान सभी को मिष्टी मुख की भी व्यवस्था भी की गई थी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
