
जम्मू, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राकेश कुमार और चंचल शर्मा के पुत्र वरुण बाली को श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) से भौतिकी में प्रतिष्ठित डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया है। वरुण ने लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विवेक कुमार सिंह की देखरेख और एसएमवीडीयू के भौतिकी स्कूल के प्रोफेसर प्रो. युगल खजूरिया के सह-पर्यवेक्षण में कुछ जैविक नमूनों के रूपात्मक, थर्मल और स्पेक्ट्रोस्कोपिक अध्ययन पर अपना शोध किया। उनके शोध योगदानों में अत्यधिक प्रतिष्ठित एससीआईई-इंडेक्स्ड अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशन और कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रस्तुतियाँ शामिल हैं।
एसएमवीडीयू के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) प्रगति कुमार, विज्ञान संकाय के डीन डॉ. एस. के. वांचू, भौतिकी स्कूल के प्रमुख डॉ. राम प्रकाश और अन्य समिति सदस्यों ने वरुण को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी। अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए वरुण बाली ने आवश्यक सुविधाएँ और सहायता प्रदान करने के लिए एसएमवीडीयू के कुलपति को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने शोध यात्रा के दौरान मार्गदर्शन और सहायता के लिए संकाय, कर्मचारियों और विश्वविद्यालय प्रशासन की भी सराहना की।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
