HimachalPradesh

आम बजट से प्रदेश के विभिन्न वर्गों को मिलेगा बड़ा लाभ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  

डॉ. राजीव बिंदल

शिमला, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने 2025-26 के बजट को लेकर कहा कि इससे देश के सभी वर्गों काे लाभ हाेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रस्तुत बजट देश के 140 करोड़ नागरिकों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

बिंदल ने किसानों और बागवानों की आमदनी बढ़ाने के लिए इस बजट में उठाए कदमों को सराहा। उन्होंने बताया कि किसानों के उत्पादों के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही यह बजट युवाओं के लिए रोजगार सृजन के दिशा में भी महत्वपूर्ण है, जहां स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें 70 फीसदी महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

बिंदल ने बताया कि यह बजट मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारी और सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत देने वाला है, जहां 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स मुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह बजट 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बजट के लिए बधाई देते हुए बिंदल ने इसे गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top