Uttrakhand

दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता, विभिन्न विद्यालयों ने मारी बाजी

देवाल में आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए प्रतिभागी।

गोपेश्वर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के देवाल विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार से दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी ओर से संस्कृत भाषा में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं।

प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग की समूह गान में हिमालयन पब्लिक स्कूल प्रथम, राइका देवाल द्वितीय, राउमावि मानमती तृतीय स्थान पर रहा। समूह नृत्य में राइका देवाल प्रथम, राइका वाण द्वितीय, सरस्वती विद्या मंदिर देवाल तृतीय, श्लोकोच्चारण में हिमालयन पब्लिक स्कूल प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय, राइका मेलखेत तृतीय, भाषण में सरस्वती विद्या मंदिर देवाल प्रथम, हिमालयन पब्लिक स्कूल द्वितीय, राइका देवाल तृतीय स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल अनुप रावत, मेहरवान राम घुनियाल, उमेश थपलियाल, कुलदीप सिंह शास्त्री, पीएस रावत, कलम बिष्ट, भुवन जुयाल आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top