Chhattisgarh

राजाराव पठार में वीर मेला आठ से, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

वीर मेला के लिए पंडाल तैयार किया जा रहा है।

धमतरी, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित राजाराव पठार में हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय वीर मेला का आयोजन किया जा रहा है।

यह मेला आठ दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित होगा। वीर मेला आयोजन समिति द्वारा इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस वीर मेला में अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग राजाराव पठार में शामिल होंगे।

इस आयोजन में अतिथि के रूप प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलालजी, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, अरविंद नेताम, कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर, साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय संचालक डा पुर्णेंदु सक्सेना, जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येन्द्र साहू, जीआर राना पूर्व अध्यक्ष अजजा आयोग, गोंड़वाना महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम, उरांव समाज के सलाहकार परसू राम भगत,बी एस रावटे सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

बीते 10 वर्षों से यह आयोजन छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलिदानी वीर नारायण सिंह के बलिदानी को याद करते हुए राजाराव पठार स्थित कर्रेझर में किया जा रहा है। इस आयोजन को धमतरी, बालोद और कांकेर जिले के आदिवासी समाज मिलकर करते हैं। जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी होती है। यहां देव स्थापना और देव मिलन के साथ आदिवासी हाट बाजार, आदिवासी लोक नृत्य,आदिवासी महापंचायत, युवा संसद, आदिवासी प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

वहीं बलिदानी वीर नारायण सिंह के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। इस मेले में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा स्टाल लगाया जाता है, जहां मेले में पहुंचने वाले लोगों को विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी जाती है। इस तीन दिवसीय आयोजन में आदिवासी संस्कृतियों की झलक दिखाई देती है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top