Uttrakhand

राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

गोपेश्वर महाविद्यालय के एनएसएस के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती हुए छात्राऐं।

गोपेश्वर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के गोपेश्वर महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें भाषण, काव्यपाठ, पोस्टर, रंगोली, लोकगीत एवं लोकनृत्य जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो. एमके उनियाल ने कहा कि एनएसएस का स्वयंसेवी बनने से छात्र छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी चमोली दीपक बिष्ट ने कहा कि युवा शक्ति विभिन्न तरह की प्रतिभा से परिपूर्ण होती है इसलिए देश के समग्र विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए।

स्थापना दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कनिष्का ने प्रथम, रजनी द्वितीय, मेधा ने तृतीय, काव्यपाठ में प्रदीप एवं नेहा प्रथम, कनिष्का द्वितीय, रजनी एवं जसवंत तृतीय, पोस्टर में जसवंत प्रथम, रजनी एवं कनिष्का द्वितीय, निधि तृतीय, लोकगीत में पवन एवं प्रदीप प्रथम, नेहा द्वितीय, प्रियंका एवं ममता तृतीय, रंगोली में नैना ग्रुप प्रथम, रश्मि ग्रुप द्वितीय, सिमरन ग्रुप तृतीय, लोकनृत्य में शिवानी ग्रुप प्रथम, पवन ग्रुप द्वितीय, मनीषा ग्रुप तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना लोहनी, डॉ. रचना टम्टा, डॉ. डीएस नेगी, डॉ. बीपी देवली, डॉ. ममता असवाल, निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. प्रियंका उनियाल, डॉ. घनश्याम सिंह, डॉ. दिग्पाल कंडारी, डॉ. गुंजन माथुर, डॉ. शिवानी, डॉ. राजेंद्र बिष्ट, डॉ. चंदा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवी, प्राची, निधि एवं सोहन ने संयुक्त रूप से किया।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top