Uttrakhand

विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर रखीं शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं

विधानसभा अध्यक्ष को प्रतीक चिह्न भेंट करते कूटा के पदाधिकारी।

नैनीताल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा के शिष्टमंडल ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट कर मां नंदा-सुनंदा का चित्र भेंट किया। इस दौरान विस अध्यक्ष को शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से यूजीसी के नियमानुसार उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के रूप में 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके प्राध्यापकों को 15वां वेतन स्तर व संविदा अतिथि शिक्षकों को 57,700 रुपये प्रतिमाह देने तथा उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार संविदा-अतिथि शिक्षकों के रूप में 10 वर्ष कार्य कर चुके शिक्षकों का नियमितीकरण करने का शासनादेश जारी करने की मांग की। इसके अलावा अवकाशकालीन कर्मियों को पूर्व की तरह ग्रीष्म तथा शीत अवकाश 60 दिन करने अथवा अन्य राज्य कर्मचारियों की भांति 31 दिन का उपार्जित अवकाश देने व पुरानी पेंशन योजना फिर से प्रारंभ करने का अनुरोध किया। नैनीताल शहर की सड़कों के गड्ढे भरवाने का आदेश जारी करने का भी अनुरोध किया। शिष्टमंडल में कूटा के अध्यक्ष प्रो .ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार तथा भाजपा के नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट व उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट इत्यादि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top