Jammu & Kashmir

बिलावर हत्याकांड मामला- कठुआ बिलावर में विभिन्न संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया

Billawar murder case- Various organizations in Kathua Billawar expressed their anger by burning the effigy of Pakistan

-एसपी आपरेशन, एसएसपी कठुआ के तबादले की उठी मांग

कठुआ 09 मार्च (Udaipur Kiran) । बिलावर हत्याकांड मामले में कठुआ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आंतकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुए। इसी बीच एसपी आपरेशन, एसपी कठुआ के तबादले की भी मांग उठी।

कठुआ शहर के मुख्य चैराहे कालीबड़ी में विभिन्न संगठनों ने बिलावर हत्याकांड मामले की निंदा की। रविवार को कठुआ, बिलावर सहित कई क्षेत्रों में विभिन्न संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि एसपी आपरेशन, एसएसचो लोहाई मल्हार के तबादले किए जाए। जिन्होंने समय रहते ओवर ग्राउंड वर्क्स पर कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग का कठुआ जिला एक शांत क्षेत्र था, जहां पर आपसी भाईचारे की मिसाल थी। लेकिन पिछले कई वर्षों से जिला कठुआ में कई अंतकी वारदातें बढ़ी हैं। इन वारदातों में हमारे सैन्य कर्मी शहीद हुए थे। टारगेट किलिंग जैसे शब्द को कश्मीर क्षेत्र में सुनने को मिलता था, लेकिन अब जम्मू संभाग के जिला कठुआ के ऊपरी क्षेत्रों में टारगेट किलिंग के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते स्थानीय लोगों में रोष है। वहीं दूसरी और इन तीन लोगों की निर्मम हत्या को लेकर बिलावर रविवार को पूरा दिन बंद रहा, चक्का जाम रहा, दुकान बंद रही। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीन मौतों के पीछे की सच्चाई का पता लगाने और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी अपील की है कि दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। वहीं इस घटना क्रम के चलते विधायक बनी डॉ रामेश्वर ने बिलावर का दौरा किया लेकिन उन्हें प्रदर्शनकारियों का विरोध का सामना करना पड़ा। इसी बीच प्रदर्शनकारियों और विधायक के बीच हाथापाई भी हुई। वहीं कठुआ में हुए प्रदर्शन के दौरान स्थानीय युवाओं ने सरकार के उपमुख्यमंत्री और विधायक बनी को सीधी चेतावनी दी है कि अगर आप कठुआ की धरती पर कदम रखोगे तो अपनी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करके आए आपको कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top