Chhattisgarh

साईं जन्मोत्सव पर हुए विविध आयोजन

इतवारी बाजार स्थित श्री सत्य साईं बाबा की मूर्ति का श्रृंगार करते हुए पुजारी।
श्री सत्य साईं बाबा इतवारी बाजार में दर्शन-पूजन के लिए लगी भक्तों की भीड़।

धमतरी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्री सत्य साईं बाबा का जन्मोत्सव शहर सहित अंचल में बुधवार 25 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर में दिनभर विविध कार्यक्रम हुए जिसमें साईं भक्तों की भक्ति देखते ही बना। कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसादी पाई।

बुधवार को साईं जन्मोत्सव का उत्साह का माहौल रहा। शहर के इतवारी बाजार स्थित साईं मंदिर में दिनभर पूजा पाठ का दौर चला। सुबह साईं की विशेष आरती हुई, पश्चात मंदिर परिसर में हवन पूजन हुआ। यज्ञ में सभी भक्तों ने आहुति डाली। हवन पश्चात मंदिर परिसर के पास में श्रद्धालुओं के लिए हम भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में सभी ने प्रसादी पाई। इसी तरह शहर के पोस्ट पारा वार्ड में स्थित साईं मंदिर, सिविल लाइन जिला अस्पताल, सेंचुरी गार्डन, शिव चौक समेत अन्य स्थानों पर साईं मंदिर में दिनभर कार्यक्रम हुए।

निकली पालकी यात्रा: साईं जन्मोत्सव पर कई स्थानों पर साईं पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमे भक्तों का उत्साह देखते ही बना। कोष्टापारा स्थित साईं मंदिर से होकर पालकी यात्रा डीजे की धुन पर साईं मंदिर इतवारी बाजार पहुंची। इसी तरह टिकरापारा से श्री सत्य साईं सेवा मंडल के सदस्यों ने आकर्षक पालकी यात्रा निकाली। पालकी यात्रा के साथ डीजे चल रहा था बच्चे, युवा और महिलाएं थिरक रहे थे। पालकी यात्रा टिकरापारा, शिव चौक से होते हुए इतवारी बाजार स्थित श्री सत्य साईं मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। रास्ते भर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंदिर समिति के सदस्य व अन्य साईं भक्त शामिल थे।

अंचल में भी रही साईं भक्ति की धूम: शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित साईं मंदिर में भी भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। ग्राम कोलियारी स्थित साईं मंदिर में दिनभर पूजा-पाठ चला। ग्राम करेठा के छोटा शिरडी धाम, ग्राम मुजगहन के सत्य साईं बाबा मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई। कुकरेल के साईं धाम में भी धार्मिक कार्यक्रम हुए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top