Chhattisgarh

रसायनशास्त्र विषय में है रोजगार के विभिन्न अवसर : जागृत कुमार

कन्या महाविद्यालय धमतरी में कैरियर इन केमिस्ट्री पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व कालेज की छात्राएं।

धमतरी, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में शुक्रवार काे कैरियर इन केमिस्ट्री पर अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष आकाश साहू के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में जागृत कुमार, सहायक प्राध्यापक (रसायनशास्त्र) शासकीय चंदूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पाटन जिला-दुर्ग उपस्थित रहे। वक्ता जागृत कुमार ने उदाहरणों के माध्यम से छात्राओं को रसायनशास्त्र विषय के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि छात्राएं रसायनशास्त्र विषय में अनुसंधान तथा शोध कार्य करते हुए विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में केमिस्ट के पद पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। एमएससी रसायनशास्त्र की डिग्री प्राप्त करने के बाद नेट/सेट परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय स्तर पर सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न संस्थानों जैसे इसरो, डीआरडीओ, सीएसआईआर तथा बार्क में वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ अनिता राजपुरिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं की अधिकाधिक उपस्थिति रही। साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक मधु माधव देव, रामचंद सोनी, पोखराज, डा सुषमा साहू इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन गीतांजली टंडन अतिथि व्याख्याता रसायनशास्त्र के द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top