गोपेश्वर, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । स्व. इन्द्रमणि बडोनी की जयन्ती पर मंगलवार को चमोली जिले के मंडल घाटी स्थित राजकीय इंटर कालेज बैरागना में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही गढ़वाली पकवान भी अतिथियों को परोसे गये। राजकीय इंटर कालेज बैरागना में स्व. बडोनी की जयंती पर गढ़वाली पकवान जिसमें भंगजीरे की चटनी, मंडुवे की रोटी, झंगोरे की खीर, भट्ट का फाणा, गहत की निसी रोटी, केले के पुव्वे, चौलाई का हलवा, रोट, राई की सब्जी, झंगोरे की झोली आदि तैयार कर छात्र-छात्राओं ने अतिथियों और विद्यालय परिवार को परोसे। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्य कमों की प्रस्तुति दी गयी। साथ ही इन्द्र मणि बडोनी के जीवन दर्शन पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें कृष्णा प्रथम, सागर कुमार द्वितीय और एकता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग चमोली की ओर से वीर बाल दिवस के उपलक्ष में माई ड्रीम फॉर इण्डिया तथा वट मेक भी हैपी विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में पेंटिंग प्रतियोगिता में साहिल कुमार प्रथम, सार्थक सेमवाल द्वितीय, पल्लवी तृतीय, सीनियर वर्ग में सागर कुमार प्रथम, अंशिका द्वितीय आदित्य बर्त्वाल तृतीय रहे। विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिला कल्याण अधिकारी रजनी पंवार ने बाल संरक्षण के बारे में देते हुए बताया कि यदि कोई 18 वर्ष तक के बच्चो का शोषण करता है तो उसकी शिकायत 1098 पर की जा सकती है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह फरस्वाण, दिनेश चन्द्र मैठाणी, वृज मोहन टमटा, विनीता खत्री, पदमा रावत, रेखा कण्डेरी, कल्पेश्वर मंमगाई, वासुदेव झिक्वाण आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल