कठुआ 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती के उपलक्ष पर भाजपा कठुआ कार्यालय लोगेट मोड़ में श्रद्धांजलि समारहो के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेई की जीवनी पर प्रदर्शनी, मंडल स्तर पर पीएमजीएसवाई परियोजना जोकि अटल जी के कार्यकाल के दौरान लागू की गई थी उस मार्ग पर यात्रा एवं चैपाल, बूथ स्तर पर भाजपा युवा कार्यकर्ताओं द्वारा अटल जी द्वारा लिखी गई कविताओं को सुनना, सुशासन दिवस जैसी कई गतिविधियां आयोजित की गईं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती के उपलक्ष पर देश भर में उन्हें याद करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इसी क्रम में भाजपा जिला प्रधान गोपाल महाजन की अध्यक्षता में भाजपा कठुआ विधायक डॉ भारत भूषण, डीडीसी उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू, कार्यक्रम के कन्वीनर रविंद्र सलाथिया, भाजपा वरिष्ठ नेता तिलक राज भगत, प्रेमनाथ डोगरा, रेखा कुमारी, महिला मोर्चा सुषमा कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके बाद भाजपा कार्यालय में अटल जी की जीवनी पर प्रदर्शनी लगाई गई। जिससे कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों ने खूब सराहा और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसी प्रकार मंडल स्तर पर पीएमजीएसवाई परियोजना जोकि अटल जी के कार्यकाल में लागू की गई थी उन मार्गों पर यात्रा और चैपाल लगाई गई और अटल जी के विकास कार्यों को लोगों के समक्ष रखा गया। इसी प्रकार बूथ स्तर पर भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह बैठकर कर अटल जी द्वारा लिखी गई कविताओं को सुनाया। इसी प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अटल जी की जयंती को हर वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया गया था जिसे आज जगह-जगह सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया गया।
जिला प्रधान गोपाल महाजन, कठुआ विधायक डॉ भारत भूषण सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन के 100 वर्ष पूरे होने पर उनके विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में देश को सूचना प्रौद्योगिकी और दूर संचार की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ाया गया। इसी प्रकार वाजपेई जी की सरकार में कई विकास कार्य हुए जिसमें स्वर्णिम चतुर्भुज योजना इसमें महानगरों को एक सूत्र में जोड़ा गया, गांव को शहरों के साथ जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मेट्रो ट्रेन, सर्व शिक्षा अभियान, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसी कई परियोजनाएं अटल जी ने अपने कार्यकाल में लागू की थी जिसे लोगों को आज तक फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी के सपने को हमारे आज के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी न केवल एनडीए के लोकप्रिय नेता थे बल्कि विपक्ष में भी उनकी लोकप्रियता थी।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया