नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मंगलवार से प्रथम फेडरेशन कप प्रीमियर लीग कराटे प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया है। पहले दिन वाराणसी के युवा खिलाड़ी आदर्श सोनकर ने अपने प्रदर्शन से सबकी वाहवाही लूटी। बता दें कि पांच दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का समापन 23 नवंबर होगा।
प्रथम फेडरेशन कप प्रीमियर लीग कराटे प्रतियोगिता में वाराणसी के कानिनजुकु आर.बी. मार्शल आर्ट्स एकडेमी के खिलाड़ी आदर्श सोनकर ने सीनियर वर्ग में 84 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। आदर्श ने चार बाउट खेलते हुए स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। प्रतियोगिता के समापन के बाद 24 नवंबर को वाराणसी आगमन पर आदर्श सोनकर का भव्य स्वागत किया जाएगा।
कोच अरविन्द कुमार यादव ने कहा कि यह फेडरेशन कप प्रीमियर लीग कराटे प्रतियोगिता पहली बार कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य उन खिलाड़ी के लिए है, जो खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित या खेल नहीं पाते। उनके लिए ये प्रतियोगिता प्लेटफार्म तैयार करने के लिए कराया जा रहा है ताकि और भी प्रतिभावान खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय