Uttar Pradesh

वाराणसी: 02 करोड़ रुपये गबन मामले में दो आरोपित पकड़े गए

गिरफ्तार आरोपी

वाराणसी,30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंडुवाडीह पुलिस ने एक कंपनी के दो करोड़ रुपये गबन करने के मामले में दो आरोपितों को गेट नंबर-4 के पास स्थित एक चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित उसी कंपनी के कर्मचारी बताए हैं। दो सितम्बर को कंपनी की ओर से थाने में दो करोड़ रुपये गबन करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। कर्मचारी चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर निवासी युवराज सिंह और मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र सरिया निवासी रंजीत सिंह उर्फ रणजीत सिंह पर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर नकली दुकानदारों के नाम से बिल काटने और कंपनी के पैसे का गबन करने का आरोप है। पुलिस अफसरों के अनुसार पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मंडुवाडीह पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपितों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक सत्यानंद यादव, हेड कांस्टेबल दयाशंकर शर्मा और कांस्टेबल धर्मवीर भारती आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top