वाराणसी, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार से यातायात माह का आगाज हुआ। यातायात पुलिस लाइन स्थित आडिटोरियम हॉल के पास से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यातायात रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पहले यातायात विभाग की ओर से आयोजित गोष्ठी में पुलिस कमिश्नर ने यातायात माह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आम लोगों से यातयात नियमों के पालन का आह्वान किया और बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों के पालन के साथ जागरूक आवश्यक है।
गोष्ठी को जेसीपी के.एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान डीसीपी ह्रदेश कुमार, संभागीय परिवहन विभाग, रोडवेज के अफसरों और कर्मचारियों के साथ विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भी मौजूद रहे। एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय के अनुसार यातायात माह में 02 से 09 नवंबर तक जागरूकता कार्यक्रम होंगे। विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक के नियम बताए जाएंगे। ट्रक -ट्रैक्टर स्वामियों और चालकों को ड्राइविंग के समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में बताया जाएगा। वाहनों पर रिफ्लेक्टर आदि भी लगाए जाएंगे। हाईवे के आस-पास के लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि हादसों में होने वाली मौतों को कम किया जा सके।
इसके बाद 10 से 18 नवंबर तक सड़क हादसे के कारकों को लेकर अभियान चलेगा। निर्धारित गति से तेज चलने, नशा कर वाहन चलाने, बिना हेलमेट बाइक चलाने, चार पहिया वाहनों में सीट-बेल्ट, वाहन चलाते समय फोन से बात न करने, हूटर, सायरन, प्रेसर हॉर्न, शीशे पर काली फिल्म समेत अन्य महत्वपूर्ण बातों को लेकर जागरूक किया जाएगा। साथ ही चेकिंग कर कार्रवाई भी की जाएगी। इसके बाद 19 से 14 नवंबर तक हादसे के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर अभियान चलाया जाएगा। माह में 25 नवंबर को जागरूकता अभियान चलेगा। 26 से 29 नवंबर तक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिये जाएंगे। 30 नवंबर को यातायात माह के समापन के साथ ही पूरे माह के दौरान बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी