Uttar Pradesh

वाराणसी : भीड़ भरे अस्सीघाट पर चाय विक्रेता का डीजल स्टोव फटा, झुलसा

—बड़ा हादसा टला, लोगों ने जताई नाराजगी, ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाने की मांग

वाराणसी, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मकर संक्रांति पर्व पर मंगलवार दोपहर भीड़ भरे अस्सीघाट पर अचानक एक चाय विक्रेता का डीजल स्टोव फट गया। ​हादसे में चाय विक्रेता झुलस गया। वहीं, पास में अमरूद बेच रहा दुकानदार भी इसकी चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देकर चाय विक्रेता को बीएचयू अस्पताल में भिजवाया। चाय विक्रेता का पैर झुलस गया है। भीड़ भरे इलाके में हादसे को लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार लंका नगवां निवासी राजकुमार साहनी (52)प्रतिदिन की भांति अस्सीघाट पर घूम-घूम कर डीजल स्टोव से चाय गरम कर बेच रहा था। इसी दौरान अचानक अपराह्न में स्टोव फट गया। इससे वहां अफरा—तफरी मच गई। हादसे में स्टोव से राजकुमार का पैर झुलस गया। इसी दौरान स्टोव में उबल रहा गर्म पानी और डीजल पास अमरूद बेच रहे दुकानदार के उपर भी गिर गया। दुकानदार भी इससे झुलस गया। संयोग ही रहा कि हादसे के समय लोग वहां से दूरी पर थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने बताया कि घाट पर स्टोव लेकर चाय बेचने वालों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में इस घटना को देख इन पर लगाम लगाने के साथ कार्रवाही भी होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top