CRIME

वाराणसी : रोहनिया में पुलिस टीम ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश को दबोचा

मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रोहनिया थाना क्षेत्र के नकाइन गांव के समीप पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश बेदी पटेल को दबोच लिया। मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी पाते ही मौके पर एडीसीपी वरूणाजोन, एसीपी सहित अन्य अफसर भी पहुंच गए। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

एडीसीपी वरूणाजोन आईपीएस सरवणन टी ने पत्रकारों को बताया कि रोहनिया पुलिस इलाके में देर रात संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नकाइन गांव में देर रात बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस टीम ने मंड़ुवाडीह पुलिस से सूचना साझा कर वहां पहुंच कर घेराबंदी कर ली। तब तक मंड़ुवाडीह पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों थानों की पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध दिखे। पुलिस टीम को देखते ही दोनों वाहन मोड़ कर भागने लगे। पुलिस टीम के पीछा करने पर दोनों बदमाशों ने टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह वाहन से गिर पड़ा। इसी बीच उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल बदमाश की शिनाख्त रोहनिया कनेरी निवासी बेदी पटेल के रूप में हुई। पुलिस अफसरों के अनुसार बेदी के खिलाफ 06 अपराधिक मुकदमे जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। टीम बदमाश का अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। इसके साथ ही फरार बदमाश की भी तलाश कर रही है। मुठभेड़ में रोहनिया थाना प्रभारी विवेक शुक्ल व मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, चौकी प्रभारी मोहनसराय सुफियान खान, मड़ौली चौकी प्रभारी राहुल सिंह, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव, भदवर चौकी प्रभारी आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top