Uttar Pradesh

वाराणसी पुलिस ने जमकर खेली होली, गीतों पर थिरके

a03e12de85d3af6629a9125ec2f12fb2_545777042.jpg
3084c1ed0cad9eded843319d4f60acdd_1908490227.jpg
5759d8b84d8db1945280e22460e0d42e_428614200.jpg

वाराणसी,15 मार्च (Udaipur Kiran) । काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में रंगों के पर्व होली के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस कर्मियों ने रंग गुलाल के बौछार के बीच पुलिस लाइन में जमकर कपड़ा फाड़ होली खेली। होली पर्व पर कठिन और लम्बी ड्यूटी करने के बाद पुलिस अफसर और अधीनस्थ कर्मचारी होली मनाने पुलिस लाइन पहुंचे। रंग, गुलाल लगाकर सभी अधिकारियों एवं सहयोगियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। पुलिस अफसरों ने होली गीतों पर साथियों के साथ थिरकते हुए एक दूसरे पर रंग गुलाल की बारिश की।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी मातहतों के बीच पहुंचे तो जवानों ने अबीर गुलाल लगा कर रंगों से सराबाेर ​कर होली की शुभकामनाएं दी। पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है। यह त्यौहार हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद पुलिस लाइन में पानी के बौछार से तरबतर जवानों और अफसरों ने डीजे के धुन पर नृत्य किया।

वाराणसी कमिश्नरेट के सभी थानों पर भी पुलिस कर्मियों ने आपस में होली खेली। पुलिस अफसर भी होली के रंग में रंगे नजर आये। सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

बताते चलें कि होली के अगले दिन पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी आपस में होली खेलते हैं। लगातार ड्यूटी के दबाव से बोझिल हो चुके अधिकारी एवं पुलिस जवान पर्व पर कुछ घंटों के लिए अपनों के लिए समय निकाल जमकर रंग गुलाल से होली खेलते हैं और खुद को फिर लम्बी ड्यूटी के लिए तैयार करते हैं। इस बार होली के साथ रमजान माह के जुमे को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अफसरों के साथ जवानों को भी लम्बी ड्यूटी करनी पड़ी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top