-सिंधिया घाट पर स्वच्छता ही सेवा का संदेश देकर पितरों को दी गई श्रद्धांजलि
वाराणसी, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्वजों के प्रति सम्मान, प्रेम और श्रद्धा के प्रतीक पितृ पक्ष के दूसरे दिन गुरुवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने सिंधिया घाट पर स्वच्छता अभियान चला पितरों को नमन किया। स्वच्छता की अलख भी जगाई। घाट पर श्राद्ध और तर्पण के बाद छोड़ी गई सामग्रियों को समेट कर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। इसके बाद पितृपक्ष में गंगा घाटों की स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया।
संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि पूर्वजों को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर उनकों श्रद्धासुमन अर्पित कर सकते हैं। पूर्वजों के नाम पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ अपने पूर्वजों की स्मृति को चिरस्थाई बना सकते हैं। पर्यावरण हमारी भावी पीढ़ी के लिए भी अनुपम उपहार होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर, कुपोषित और जरूरतमंद बच्चों को भोजन कराकर हम समाज में सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं। सही मायनों में यह अपने पितरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आयोजन में पवन मेहरोत्रा, सुधांशु पाठक, रजनीश सेठ आदि ने भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी