Uttar Pradesh

वाराणसी नगर निगम के कर्मी होली के दिन भी काम करेंगे, महापौर ने की बैठक

होली को लेकर महापौर की बैठक

— शहर के होलिका दहन स्थल का 24 घंटे में होगी सफाई, पर्व पर चौबीस घंटे शहर वासियों को मिलेगा पानी

वाराणसी, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । रंगों के पर्व होली पर साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। महापर्व पर शहरियों को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने और सफाई को लेकर महापौर अशोक तिवारी ने नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में शुक्रवार को बैठक की।

बैठक में मेयर ने सभी जोनल अधिकारियों को खास तौर पर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मी होली के दिन भी काम करेंगे। सभी जोन में होलिका दहन के स्थानों को चिन्हित कर सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं अवर अभियन्ताओं को उन सभी स्थानों के आस-पास बेहतर सफाई व्यवस्था करने के लिए महापौर ने निर्देश दिया। उन स्थानों पर पैच वर्क कराने के लिए भी कहा। महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि होलिका दहन वाले स्थानों पर दहन के पश्चात चौबीस घंटे में मलबा एवं राख साफ करा दिया जाय। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि होली के दिन पूरे दिन चौबीस घंटे पेयजल की आपूर्ति होनी चाहिए। बैठक में महाप्रबन्धक जलकल ने बताया कि उनकी तैयारी पूरी है।

—शहर के नवविस्तारित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए निर्देश

महापौर ने रामनगर, सूजाबाद एवं नव विस्तारित क्षेत्रों में भी पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पटरियों पर अवैध दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया जाता है, इस मार्ग पर लगातार अतिक्रमण अभियान चलाया जाय। दशाश्वमेध घाट एवं अस्सी घाट पर एवं उनके सम्पर्क मार्गो पर विशेष रूप से सफाई कराने के निर्देश दिए। जलनिगम को निर्देशित किया कि मणिकर्णिका घाट पर होने वाली होली को देखते हुये सीवर ओवर फ्लो नहीं होना चाहिये।

बैठक में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, संगम लाल, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार चौधरी, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top