Uttar Pradesh

वाराणसी नगर निगम ने पचास दिनों में 16005 जन्म प्रमाण जारी किया

फोटो प्रतीक

—नगर निगम के आठों जोनल कार्यालयों में जन्म प्रमाण पत्र बन रहे,नगर आयुक्त कार्यों की कर रहे निगरानी

वाराणसी,19 फरवरी (Udaipur Kiran) । वाराणसी नगर निगम ने पिछले पचास दिनों में 16005 जन्म प्रमाण पत्र बनाकर जारी कर दिए है। नगर निगम के आठों जोन में जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। आठों जोन से इसी 50 दिन की अवधि में जोनल कार्यालयों से 10 हजार जन्म प्रमाण निर्गत किया गया। इसमें अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों का 2500 प्रमाणपत्र का अनुमोदन किया गया । तथा नगर निगम मुख्यालय से 1305 जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया।

जोनल कार्यालयों में प्रमाण पत्र बनाने सहित अन्य कार्यों का ​नगर आयुक्त निगरानी कर रहे हैं । नगर निगम के जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार वर्तमान समय में स्कूलों एवं आधार कार्ड के लिये जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए नागरिक प्रतिदिन नगर निगम के कार्यालयों में बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे है। विगत कुछ महीनों से सर्वर में तकनीकी समस्या होने के कारण जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण बहुत से आवेदन पत्र लंबित हो गए । नागरिकों को असुविधा न हो इसलिए नगर निगम अभियान चलाकर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कर रहा है। पिछले पचास दिनों में 16005 जन्म प्रमाण पत्र बनाकर निर्गत किया जा चुका है। निर्गत प्रमाण पत्रों में 1 वर्ष के उपर के 2200 आवेदन पत्रों को उप जिलाधिकारी, सदर, वाराणसी से स्वीकृत कराकर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत हो चुका है। नगर निगम लम्बित प्रमाण पत्रों के निस्तारण के लिए महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के देखरेख में कार्य कर रहा है। इस कार्य के लिए 13 कम्प्यूटर आपरेटर लगाये गये हैं। नगर निगम ने 28 फरवरी 2025 तक सभी लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए लक्ष्य बनाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top