Uttar Pradesh

वाराणसी : प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे कांशीराम आवास,गंदगी देख भड़के

निरीक्षण करते मंत्री:फोटो बच्चा गुप्ता
निरीक्षण करते मंत्री

वाराणसी, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट और वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। एक दिवसीय दौरे पर शहर में आए प्रभारी मंत्री ने इंद्रपुर शिवपुर स्थित कांशीराम आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कॉलोनी में गंदगी और अव्यवस्था देख प्रभारी मंत्री ने अफसरों से नाराजगी जताई।

उन्होंने मौके पर मौजूद नगर आयुक्त से कहा कि यहां 24 घंटे में साफ-सफाई की व्यवस्था कराए। कालोनी में स्ट्रीट लाइट खराब देख उन्होंने सौर उर्जा लाइट लगाने को कहा। प्रभारी मंत्री ने शिवपुर स्थित राजकीय अस्पताल परिसर के कूड़ाघर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में गंदगी देख अफसरों को यहां साफ—सफाई कराने के लिए निर्देश दिया। बताते चले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को छोटी मलदहिया स्थित मलिन बस्ती का निरीक्षण करना था। वहां नगर निगम के अफसरों ने पहले से ही साफ—सफाई करा कर चूने का छिड़काव कराया था। वहां पहुंचे मंत्री ने समझ लिया ​कि उनके आने के पहले साफ—सफाई हुई है। मंत्री यहां से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इंद्रपुर स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी पहुंच गए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top